हिमाचल: ऐतिहासिक धरोहर पर कुदरत की मार, हवा में लटका कालका शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक

0
344

हिमाचल प्रदेश में इस बार बारिश तबाही बनकर बरस रही है। प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा ने इस बार सबको हिलाकर रख दिया है। लगातार दूसरे महीने में यह दूसरी बार इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा आई है। इस मॉनसून सासन में सैकड़ों लोग भारी बारिश के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। कुछ की जान अचानक आई बाढ़ में बहने की वजह से हुई, कुछ भूस्खलन की चपेट में आए, कुछ के मकान ढह गए, तो कुछ सड़क हादसों की चपेट में आ गए।

अगस्त महीने में अभी दूसरी बार आई इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक करीब 60 लोगों की मौत हो गई है और कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा ने अबकी बार सबको हिलाकर रख दिया है जहां भारी जानमाल का नुकसान हुआ है तो वहीं एक ऐसी धरोहर जिसे अंग्रेजों ने सौ साल पहले 1903 में बनाया था। जो की तमाम प्राकृतिक आपदाओं के बाद अपनी जगह से कभी टस से मस नहीं हुई। वो है कालका शिमला ऐतिहासिक हेरिटेज रेलवे ट्रैक (Kalka Shimla Heritage Railway track). अब की बार हुई त्रासदी ने इस रेलवे ट्रैक को भी हवा में लटका दिया है। गनीमत ये रही की ट्रैक पर रेल की आवाजाही बंद थी नहीं तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here