Himachal VOICE ब्यूरो, शिमला: हाईकोर्ट के परीक्षाओं पर रोक लगाने के फैसले के कुछ समय बाद शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का बयान आया था कि परीक्षाएं नहीं टलेंगी और पहले से निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से होती रहेंगी।
उसके बाद देर शाम करीब 9.30 बजे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि फिलहाल 18 अगस्त यानी कल होने वाली परीक्षा रद्द की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रबंधन समाचार पत्रों के माध्यम से आगे की परीक्षाओं की जानकारी छात्रों तक पहुंचा देगा।
पहले हाइकोर्ट का फैसला फिर शिक्षा मंत्री का बयान, इन सब बातों के कारण पूरा दिन छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी रही, लेकिन देर शाम विश्वविद्यालय ने साफ कर दिया कि फिलहाल 18 अगस्त को होने वाली परीक्षा ही रद्द की जा रही है।