हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई है। पात्र अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 14 मई को होगी। तकनीकी विवि व संबंधित सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में बी टेक, बी फार्मेसी, एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में प्रवेश के लिए यह सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
बीटेक, बी फार्मेसी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा सुबह के सत्र में होगी, जबकि एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा सायं के सत्र में आयोजित की जाएगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में विभिन्न विषयों में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि पहले 23 अप्रैल तक थी, जिसे अब 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की कुल सीटों की 50 प्रतिशत सीटें एचपीसीईटी के माध्यम से ही भरी जाती है। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर सूचना विवरणिका देख सकते हैं, जिसमें प्रवेश परीक्षा से संबंधित ब्यौरा विस्तार पूर्वक बताया गया है।
प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में चंबा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, शिमला, सिरमौर जिला के अलावा एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में परीक्षा स्थल का चयन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के साथ एडमिट कार्ड में आवंटित किए जाएंगे।