HomeNews | समाचारहिमाचलHimachal Pradesh Technical University: अब 21 से 25 के बीच होगी स्पॉट...

Himachal Pradesh Technical University: अब 21 से 25 के बीच होगी स्पॉट काउंसलिंग, नया शेड्यूल जारी

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत बी-फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, एमटेक, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एम-फार्मेसी, बीएससी, एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बीबीए और बीसीए की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग अब 21 से 25 अगस्त के बीच होगी। पहले काउंसलिंग 16 से 18 अगस्त तक रखी गई थी, लेकिन भारी बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कें अवरुद्ध होने के चलते काउंसलिंग स्थगित कर दी गई थी।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने बताया कि तकनीकी विवि परिसर और संबंधित सभी सरकारी-निजी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कोर्सों में खाली सीटों को भरने के लिए न्यूनतम योग्यता के आधार पर काउंसलिंग 21 अगस्त से होगी। पहले दिन बी-फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग उन शिक्षण संस्थानों में होगी, जिनमें सीटें खाली हैं। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की स्पॉट काउंसलिंग 22 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में ही होगी। एमबीए, एमसीए, एमबीए पर्यटन, एमटेक (सीएसई), एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, योग विभाग की काउंसलिंग भी 23 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में होगी।

एमटेक (सिविल) की काउंसलिंग इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर और एम-फार्मेसी, बीएससी एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बीबीए, बीसीए की स्पॉट काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में 23 अगस्त को होगी। स्पॉट काउंसलिंग से संबंधित नया शेड्यूल अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

वहीं, बीटेक और बी-फार्मेसी (लेटरल एंट्री) की स्पॉट काउंसलिंग 25 अगस्त को होगी। बीटेक (लेटरल एंट्री) की स्पॉट काउंसलिंग तकनीकी विवि में होगी। बी-फार्मेसी (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही आयोजित की जाएगी, जहां सीटें खाली हैं। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि स्पॉट काउंसलिंग से संबंधित ब्यौरा और खाली सीटें के बारे में जानकारी विवि की वेबसाइट पर जरूर देख लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments