हिमाचली जवान का निधन: गैस टैंकर की सफाई के दौरान बंद हो गया ढक्कन

0
50

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अंतर्गत आते पंचरुखी इलाके के गांव अंद्रेटा में गैस लगने से हुई सैनिक की मौत के बाद पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जैसे ही सैनिक की मौत का लोगों को पता चला तो पूरा गांव शोक में डूब गया। 

सैनिक मनीष कुमार का शव गांव पहुंचा तो पूरा गांव मनीष कुमार अमर रहे।।। के नारों से गूंज उठा। श्मशानघाट पर सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर से सैनिक को अंतिम विदाई दी। सैनिक के बेटे ने मुखाग्नि दी। अंद्रेटा गांव का मनीष कुमार (37) पुत्र अमरीक सिंह आर्म्ड रेजिमेंट में अमृतसर में तैनात था।

जहां वह ड्यूटी के दौरान गैस टैंकर की सफाई कर रहा था कि अचानक ही उसका ढक्कन बंद हो गया। सहयोगियों ने उसे बाहर निकाला और अचेत अवस्था में आर्मी के चंडीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात को उसकी मौत हो गई।

सैनिक अपने पीछे पत्नी, बेटा व माता छोड़ गया है। प्रशासन की ओर से पालमपुर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार किरण चौहान, पालमपुर आर्मी ब्रिगेडियर व पूर्व विधायक यादविंद्र गोमा सहित अंद्रेटा पंचायत के प्रतिनिधियों समेत गांव के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here