पाकिस्तान की जेल में हिमाचली शख्स की मौत, पाक रेंजरों ने सौंपा शव

0
268

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली क्षेत्र के नंगलकलां गांव के रहने वाले विपिन कुमार का शव बुधवार को पाकिस्तान से भारत लाया गया। पाक रेंजर्स ने जीरो लाइन पर शव बीएसएफ के हवाले किया।

ऊना के नायब तहसीलदार राजन शर्मा और मृतक के भाई चिरंजी लाल व नगर पंचायत के चेयरमैन प्रकाश चंद शव लेने सुबह ही एंबुलेंस लेकर पहुंच गए थे। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नायब तहसीलदार समेत पारिवारिक सदस्य शव लेकर ऊना पहुंचे।

टाहलीवाल नगर पंचायत के चेयरमैन प्रकाश चंद और वाइस चेयरमैन गुरनाम सिंह ने बताया कि करीब 10 साल पहले विपिन अचानक गायब हो गए थे। काफी तलाश करने के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला, तो पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। एक माह पहले इंटेलिजेंस ने परिवार को सूचना दी कि विपिन पाकिस्तान की जेल में बंद है और अब 2 अप्रैल को सूचना दी गई कि उनकी जेल में मौत हो गई है।

जेसीपी अटारी पर तैनात पंजाब पुलिस के प्रोटोकाल अधिकारी अरुण माहल ने बताया कि विपिन को पाकिस्तान में घुसपैठ किए जाने पर पकड़ लिया गया था। उस पर केस दर्ज करने के बाद जेल में डाल दिया गया था। कुछ समय पहले विपिन की तबीयत खराब हो गई और 2 अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उधर, हरोली के एसडीएम विशाल शर्मा ने बताया कि विपिन की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह अमृतसर में पल्लेदार का काम करता था। इस बीच कैसे पाकिस्तान पहुंच गया, इसकी जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here