हिमाचल के इंजीनियर ने विदेश में चमकाया नाम, Amazon में एक करोड़ का पैकेज मिला

0
227

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के पैलेस कॉलोनी मंडी के युवा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर पुरंजय मोहन को अमेजन (Amazon) कंपनी जर्मनी से एक करोड़ के सालाना सैलरी पैकेज (सीटीसी) की पेशकश हुई है। 23 साल के पुरंजय एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) चेन्नई में बीटेक अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है।

पुरंजय ने मंडी डीएवी सेंटेनरी स्कूल से 10वीं कक्षा पास की है। उसके बाद 12वीं कक्षा की पढ़ाई चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के मॉडल स्कूल से की। इसके बाद चेन्नई से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) की।

उनके पिता मुनीष देव मोहन अभिनेता हैं। वह बॉलीवुड फिल्म सरदार का ग्रैंडसन, गिन्नी वेड्स हनी और धूम थ्री आदि में काम कर चुके हैं। पुरंजय की माता चिकित्सक हैं। स्पाइन इंजरी के बाद उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी है।

पिता ने बताया कि एसआरएमआईएसटी के संस्थापक चांसलर डॉ. टीआर परिवेंद्र ने बुधवार को रमाडा प्लाजा चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में इसका खुलासा किया था। बेटे को ऑफर लेटर मिल गया है। सॉफ्टवेयर डेवलपर (एंबेडेड सिस्टम- लिनक्स कर्नेल डेवलपर) के लिए उनके बेटे का चयन हुआ है। बचपन से पुरंजय को इस फील्ड में दिलचस्पी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here