टॉपर लिस्ट में चमका ऊना का ध्रुव, प्रदेशभर में 5वें स्थान पर आया

0
6554

ऊना: ऊना के ध्रुव शर्मा ने 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रदेशभर में टॉप किया है। टॉप 10 मेरिट लिस्ट में पूरे प्रदेश में ध्रुव ने पांचवा स्थान हासिल किया है। ध्रुव शर्मा ने गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्का परोह से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। अब उनका सपना सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है।

ध्रुव शर्मा के पिता अरुण कुमार यूको बैंक में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। जबकि माता स्कूल शिक्षक हैं। ध्रुव का मानना है कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक मेहनत जरूरी है। लेकिन उतना ही जरूरी है कि उसके लिए शिक्षकों और परिवार का भी भरपूर प्रोत्साहन और साथ मिले। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और भाई को दिया है।

संस्थान के एमडी राजेश गौतम, प्रधानाचार्य शिवानी गुलेरिया ने प्रदेश में पांचवां रैंक हासिल करने पर स्कूल में स्टाफ सहित मुंह मीठा करवाया और ध्रुव को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here