HP Board 12th Topper: पूरे प्रदेश में किया टॉप, भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं छाया चौहान

0
4191

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP School Education Board) की 12वीं कक्षा की टॉपर छाया चौहान भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। इसके लिए वज बीटेक की तैयारी कर रही है। आज घोषित हुए 12वीं कक्षा के परिणाम (HP Board 12th Result) में छाया चौहान ने प्रदेशभर में टॉप किया है।

स्नोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा छाया चौहान ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है और और ओवरऑल टॉपर बनीं हैं। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए उन्होंने किसी तरह की अलग से पढ़ाई नहीं की है। उन्होंने स्कूल में ही सहपाठियों के साथ पढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है।

छाया ने बताया कि उनका सपना भविष्य में इंजीनियर बनने का है और इसके लिए वह बीटेक की तैयारी कर रही हैं। परिणाम के बारे में बात करते हुए छाया ने कहा कि उनके लिए शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग प्रेरणादायक रहा है। छाया के पिता पाल सिंह एक किसान हैं और माता शाऊणी देवी आगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। मंडी जिले के थाची की रहने वाली छाया चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल अध्यापकों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here