कुल्लू: कुल्लू जिला ज्योतिका सेन ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में मेरिट में सातवां स्थान हासिल किया है। 98.57 प्रतिशत अंकों के साथ ज्योतिका पूरे प्रदेश में सातवें स्थान पर रही हैं। ज्योतिका सेन जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है।
ज्योतिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। ज्योतिका ने बताया कि अभी वह 11वीं कक्षा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। उसका सपना मर्चेंट नेवी में भर्ती होकर देश की सेवा करने का है। ज्योतिका का कहना है कि परीक्षा में बेहतर आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। लेकिन उन्हें इतना भरोसा नहीं था कि वह सातवें स्थान पर आएंगे। ऐसे में उनकी मेहनत सफल रही है।
ज्योतिका ने बताया कि उसके माता-पिता लाहौल घाटी के रहने वाले हैं। पिता व्यवसाय करते हैं और माता एक ग्रहणी है। बच्चों की पढ़ाई के लिए ही वे लाहौल से कुल्लू आए हैं और आज उनकी मेहनत भी सफल होती नजर आ रही है।
ज्योतिका ने अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि मेहनत करने से सब कुछ हासिल होता है। ऐसे में परीक्षा के दौरान छात्रों को घबराना नहीं चाहिए और कड़ी मेहनत के साथ वह सफलता की हर सीढ़ी को पार कर सकते हैं।