शिमला: हिमाचल प्रदेश के काॅलेजों में एडमिशन प्रक्रिया जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने कालेजों में चल रहे विभिन्न कोर्सिज में दाखिले के लिए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल खुला रखने का निर्णय लिया है।
विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. कुलभूषण चंदेल ने कहा कि काॅलेजों में एडमिशन को लेकर बुधवार को अंतिम तिथि थी, लेकिन अभी तक आईसीएससी और सीबीएसई की 12वीं कक्षा का परिणाम अब तक घोषित न होने के चलते अभी भी कई विद्यार्थी काॅलेजों में प्रवेश नहीं ले पाए हैं, ऐसे में 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने तक काॅलेजों में एडमिशन संबंधित पोर्टल खुला रखा जाएगा।