बिलासपुर।। जनपद के घुमारवीं उपमंडल के नसवाल में एचआरटीसी बस (HRTC Bus) व ट्रक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, एचआरटीसी (HRTC) की बस (HP64-6474) सोलन से धर्मशाला जा रही थी और ट्रक हमीरपुर से घुमारवीं की तरफ आ रहा था। नसवाल में बस व ट्रक की आमने सामने में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एचआरटीसी के चालक की मौत हो गई।
इस हादसे 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को हमीरपुर रेफर किया गया है और 4 लोगों का इलाज घुमारवीं हॉस्पिटल में चल रहा है।
एसडीएम राजीव ठाकुर ने खुद अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि तुरंत सहायता के रूप में मृतक के परिवार को 20 हजार व घायलों को 5 -5 हजार की राशि प्रदान की जा रही है।