किन्नौर: HRTC बस पलटी, सड़क में बर्फ के कारण हुआ हादसा, यात्री सुरक्षित

0
729

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शनिवार सुबह एक एचआरटीसी बस (HRTC Bus) हादसे का शिकार हो गई। समदो से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी के रिकांगपिओ डिपो की बस (HP25 A 5384) नाको के समीप सड़क पर पलट गई। बर्फ में स्किट होने के कारण यह बस पलट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर-कंडक्टर समेत समेत 12 यात्रियों को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। रिकांगपिओ से निगम की टीम नाको के लिए रवाना हो गई है।

शनिवार सुबह से ही हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर चला हुआ है। जिसके चलते वाहनों के स्किट होने का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: एक और हिमाचली बना करोड़पति, चुराह के अमर सिंह ने Dream 11 पर 1 करोड़ जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here