सोलन: सोलन के बाईपास में पुलिस लाइन के समीप एक तेज रफ्तार एचआरटीसी बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से कार सड़क में ही पलट गई।
गनीमत यह रही इस दुर्घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कार को काफी नुक्सान पहुंचा है। कार सवार घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ईलाज के लिए भर्ती किया गया है।
एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आज दिन के समय एक एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 15 ए 7333 जो की शिमला से पठानकोट जा रही थी ने आग चल रही कार नंबर एचपी 14 8694 को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।