IPL 2023: धर्मशाला में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा रहा है भारी

0
463

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अब तक हुए आईपीएल मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए नौ मुकाबलों में से पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच मैच जीते हैं। चार बार टॉस जीत जीतने वाली टीम ने जीत हासिल की है। धर्मशाला में साल 2010 में 16 अप्रैल को खेले गए आईपीएल के पहले मैच में डेक्कन चार्जर ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।

किंग्स इलेवन पंजाब ने 174 रन बनाए थे। डेक्कन चार्जर की टीम ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से जीत हासिल की थी। 18 अप्रैल 2010 को पंजाब और चेन्नई के बीच मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। पंजाब के 192 रनों की पीछा करते हुए छह विकेट से मैच जीत दर्ज की थी।

15 मई 2011 को दिल्ली और पंजाब के मुकाबले में पंजाब ने 39 रन से जीत हासिल की थी। मैच में दिल्ली ने टॉस जीता था। 17 मई 2011 में पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर 232 रन बनाए थे। आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 242 रन ही बना पाई थी। 21 मई 2011 को पंजाब की टीम ने टॉस जीता था और डेक्कन चार्जर से 82 रनों से यह मैच हार गई थी।

17 मई, 2012 को हुए मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इस मैच में पंजाब ने छह विकेट से जीत हासिल की थी। 19 मई, 2012 को हुए मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीता था और बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए थे।

इस मैच को दिल्ली की टीम ने पांच विकेट शेष रहते जीता था। 16 मई, 2013 में हुए मैच में पंजाब की टीम ने दिल्ली के खिलाफ सात रन से जीत हासिल की थी। 18 मई 2013 को खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीता था और यह मुकाबला पंजाब की टीम ने 50 रनों से जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here