सोलन: जयनगर डिग्री कॉलेज जयनगर का भवन औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जल्द ही बनकर तैयार होगा। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने यह बात जयनगर वन विभाग के विश्रम गृह में जयनगर के छात्र-छात्राओं से कहीं।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने जयनगर को दूर-दराज की दृष्टि से यहां पर कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। यही नहीं, उन्होंने टोकन मनी के तौर पर करीब 5 करोड रुपए की राशि भी स्वीकृत की थी। लेकिन दुर्भाग्य बस पिछली भाजपा सरकार 5 वर्षों में लैंड ट्रांसफर की औपचारिकताएं को पूरा नहीं कर सकी और भवन का निर्माण नहीं हो सका। जिस कारण यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा।
उन्होंने कहा कि कॉलेज भवन की लैंड ट्रांसफर को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं ताकि जल्द से जल्द भवन निर्माण का कार्य शुरू हो सके। इसके अलावा उन्होंने जयानगर मार्केट के ऊपर से विद्युत एच टी लाइन से स्थानीय दुकानदारों व भवन मालिकों को तकनीकी रूप से हर संभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेश ठाकुर, अशोक भारद्वाज, स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा, उप प्रधान सुरजीत, वेद प्रकाश, मोहित ठाकुर, अनिल चौधरी, मनोज सोनी, राकेश ठाकुर, सुंदर ठाकुर, जगरनाथ ठाकुर, सुमित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।