बीआरओ में चालक थे लडभड़ोल के संतोष, अचानक बिगड़ी तबीयत, नहीं बच सके

0
408

मंडी: मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत आते लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खदर के संतोष ठाकुर की मौत हो गई। संतोष ठाकुर सीमा सड़क संगठन में बतौर चालक सेवाएं दे रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक संतोष दो-तीन दिन पहले सोलंगवैली से दूसरे जवानों को राशन छोड़ने के लिए पदम गए थे।

जब राशन छोड़कर वापस आ रहे थे तो पदम के पास सिंगला टॉप के समीप वीरवार दोपहर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। अन्य साथियों ने उन्हें तुरंत डैड एमई रूम पहुंचाया गया। जहां से केलांग सिविल अस्पताल रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संतोष ठाकुर पिछले करीब 10 सालों से सेवाएं प्रदान कर रहे थे। उनके सेवाकाल का कार्य बहुत सराहनीय रहा। संतोष ठाकुर के आकस्मिक निधन से उनके गांव खदर सहित पूरे लडभड़ोल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

पार्थिव शरीर अभी केलांग अस्पताल में ही है जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद शव को उनके पैतृक गांव खदर ले जाया जाएगा। एसडीएम जोगिंदरनगर केके शर्मा ने कहा कि बीआरओ के प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here