मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित जोगिंद्रनगर उपमंडल के भटवाड़ा गांव से ताल्लुक रखने वाले नायक अमिल कुमार के पार्थिव देह को अंतिम संस्कार की विधि के लिए आज सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ भारत माता के नारों के बीच शहीद सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया।
दिवंगत सैनिक की पत्नी ने दुल्हन का जोड़ा पहन कर नम आखों से अपने पति को अंतिम विदाई दी। इस दौरान मौके पर शहीद सैनिक के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की काभी भीड़ उमड़ पडी और पूरा इलाका भारत माता के नारों से गूंज पड़ा।
बता दें कि नायक अमित कुमार अरूणाचल प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहा था। यहीं पर 23 अक्टूबर को इलाके में पैट्रोलिंग के दौरान एक सड़क हादसे में अमित वीरगति को प्राप्त हो गए। आज सुबह पूरे सम्मान के साथ दिवंगत सैनिक के पार्थिव देह को सैन्य वाहन के माध्यम से उनके गांव पहुंचाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोगों ने नम आखों से अपनी वीर सूपत को विदाई दी। बता दें कि दिवंगत सैनिक अमित कुमार की 9 माह पहले ही शादी हुई थी।