अंकित कुमार, फ़ॉर हिमाचल वॉइस, मंडी: नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ जिला मंडी का चुनाव व पुनर्गठन रविवार को वल्लभ कॉलेज मंडी में संपन्न हुआ। इस दौरान राज्य की द्वारा नियुक्त किए चुनाव पर्यवेक्षक राज्य महासचिव भरत शर्मा, मंडी प्रभारी सुभाष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
चुनाव में लेखराज को एक बार जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। वहीं, विजय कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रवीण धीमान को महासचिव और टेकचंद की कोषाध्यक्ष पद का ज़िम्मा मिला। महिला विंग में मंजुला वर्मा को अध्यक्षा, विनीता सकलानी को महासचिव और भारती बहल को अतिरिक्त महासचिव चुना गया।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष लेखराज ने कहा कि जल्दी ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। मंडी जिला के सभी 16 ब्लॉकों में से पदाधिकारी लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी अब चुप नहीं बैठेंगे। कर्मचारी अब संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे और आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को ‘वादा याद दिलाओ’ रैली के माध्यम जगाया जाएगा।
इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।