कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी के कलवारी गांव की लोगीना ठाकुर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुई हैं। लोगीना ने 22 अक्तूबर को नर्सिंग अधिकारी के रूप में चिकित्सा अधीक्षक भारतीय आयुर्वेद संस्थान बिलासपुर में अपना कार्यभार ग्रहण किया है।
लोगीना ठाकुर के पिता चिरंजी लाल ठाकुर पेशे से बागवान हैं और माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। चिरंजी ठाकुर ने बताया कि इनकी बेटी की प्रारंभिक शिक्षा कलवारी गांव के सरकारी स्कूल से शुरू हुई और इसके पश्चात उच्च शिक्षा बंजार, मंडी और चंडीगढ़ से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की है।