HomeNews | समाचारहिमाचलमंडी: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ट्रैक्टर पर बैठकर बल्ह में लिया...

मंडी: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ट्रैक्टर पर बैठकर बल्ह में लिया नुकसान का जायजा

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बल्ह में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा ट्रैक्टर पर सवार होकर लिया। इस दौरान उनके साथ नाचन के विधायक विनोद जिन्होंने ट्रैक्टर को चलाया, साथ में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी ट्रैक्टर पर बैठे और अपने क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते रहे।

इस वीडियो को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें लोगों की ओर से की गई हैं। कुछ पूर्व सीएम की तारीफ करते नजर आए तो कुछ लोग यह कहकर मजाक उड़ा रहे थे कि पांच साल तक हेलिकॉप्टर में रहने के बाद अचानक अब ट्रैक्टर पर सवार हो गए।

उधर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने लोगों से कहा कि बाढ़ के बाद पूर्व सीएम जयराम ही ऐसे नेता हैं जो इस घाटी के प्रभावितों से मिलने के लिए पहली बार आए, जबकि अभी तक कोई नेता और अधिकारी जनता से मिलने नहीं आया।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने क्षेत्र में पाकर स्थानीय लोगों ने भी उनसे अपना दर्द जाहिर किया। पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार तक यहां के लोगों के दर्द को साझा करेंगे और हरसंभव मदद दिलाएंगे। इस दौरान बल्ह में प्रभावित कारोबारियों से भी मिले।

नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने बताया कि कारोबारियों का बहुत अधिक नुकसान हुआ है। वहीं रत्ती पंचायत के प्रधान दीक्षित नारंग ने आरोप लगाया कि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या सरकार का प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ जिला मंडी के अध्यक्ष निहालचंद शर्मा, बल्ह मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र राणा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

केंद्र सरकार को कोसना बंद करे प्रदेश सरकार: जयराम

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार लाशों पर राजनीति करना छोड़ दे। बार-बार केंद्र सरकार को कोसकर प्रदेश सरकार यह जताने का प्रयास कर रही है कि केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया। यदि केंद्र सरकार ने ही सब कुछ करना है तो फिर कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देते। बल्ह में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी नेता बल्ह में लोगों का हाल जानने अब तक नहीं पहुंचा, जबकि यह क्षेत्र पानी में पूरी तरह से डूब गया था और अब तक यहां पर हालात ठीक नहीं हो पा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments