मंडी: भारी बारिश के चलते कोटरोपी के पास बंद पड़ा मंडी-पठानकोट एनएच (Mandi-Pathankot NH) सात दिनों बाद यातायात के लिए बहाल हो गया है। उधर, चंडीगढ़-मनाली एनएच मंडी से पंडोह तक छोटे वाहनों के लिए वन वे शनिवार शाम चार बजे से बहाल कर दिया गया है। हालांकि, गलत सूचना के चलते कुल्लू की तरफ से सैकड़ों ट्रक और बड़े वाहन मंडी की तरफ आ पहुंचे। बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग बहाल होने में अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
पुलिस और प्रशासन की ओर से मार्ग पर लंबे समय से फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए यह व्यवस्था की गई है, जबकि अभी इस मार्ग पर पिकअप जैसे वाहन भी नहीं चल सकते हैं। गलत सूचना के आधार पर बहुत सारे ट्रक पंडोह डैम के ऊपर औट वाली साइड को इकट्ठे हो गए हैं, जबकि कोई भी ट्रक इस जगह से क्रॉस नहीं हो सकता है। अब इन सभी को वापस बजौरा जाना पड़ेगा।
ऐसे में मंडी पुलिस ने इन वाहन चालकों और बजौरा साइड से आने वाले अन्य ट्रकों से अपील की है कि पंडोह डैम का रास्ता केवल छोटे वाहनों के लिए तैयार किया गया है। कुछ छोटे वाहन गुजारे गए थे, लेकिन वे भी ठीक से पास नहीं हो पा रहे हैं। अभी रास्ते की फिर से मरम्मत की जा रही है। लोडेड ट्रकों के निकलने का तो अभी सवाल ही पैदा नहीं होता।
इसके साथ लोडेड पिकअप को निकालने के लिए भी अभी पीडब्ल्यूडी इंजीनियर की ओर से मना किया गया है। लोडेड पिकअप को शायद रविवार तक निकालना संभव हो सके, क्योंकि सड़क पर काम किया जाना बाकी है। एसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि मंडी से पंडोह तक छोटे वाहनों के लिए चंडीगढ़-मनाली एनएच को बहाल किया गया है अभी बड़े वाहन इस पर जाने की कोशिश न करें।