हिमाचल: मंत्री और विधायक खुद देंगे अपना इनकम टैक्स

0
117

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मंत्री और विधायक अब वेतन पर अपना इनकम टैक्स खुद देंगे। गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में प्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित की थी। इस बैठके में कई अहम फैसले लिए गए हैं

बैठक में फैसला लिया है कि राज्य के मंत्री और विधायक अब वेतन पर अपना आयकर खुद देंगे। इसके लिए सरकार कानून बदलेगी, जिसके लिए अध्यादेश लाया जाएगा। इससे प्रति सदस्य ढाई लाख रुपये सालाना बचत होगी।

यह मुद्दा कैबिनेट के एजेंडे में नहीं था। मुख्यमंत्री ने इसका प्रस्ताव पेश किया। इसके लिए मंत्रियों के वेतन और भत्ते हिमाचल प्रदेश अधिनियम 2000 और विधानसभा सदस्यों के भत्ते और पेंशन अधिनियम 1971 में संशोधन का फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here