Saturday, March 25, 2023
Homeहिमाचलकांगड़ाचाहे अमेरिका के राष्ट्रपति को बुला लो, सरकार कांग्रेस ही बनाएगी: मुकेश...

चाहे अमेरिका के राष्ट्रपति को बुला लो, सरकार कांग्रेस ही बनाएगी: मुकेश अग्निहोत्री

कांगड़ा: भाजपा चाहे पूरा सरकारी कोष लुटा दे, मोदी को बुला ले या अमेरिका के राष्ट्रपति को बुला ले, अब हिमाचल में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और भाजपा दो अंक पर सिमट जाएगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को ज्वालामुखी में पत्रकारों से यह बात कही।

उन्होंने शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में पत्नी सहित पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। पुजारी राजन शर्मा और नितिन शर्मा ने विधिवत पूजा करवाई। माता का सिरोपा भी उन्हें भेंट किया गया।

अग्निहोत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश सरकार बैसाखियों पर चल रही है और रैलियों पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं। एक नई रिवायत भाजपा डाल रही है कि पार्टी की रैलियों में सरकारी कोष लुटाया जा रहा है। करोड़ों रुपये मंडी में पंडाल पर खर्च किए गए, करोड़ों सरकारी बसों पर खर्च किए जा रहे हैं।

इससे पहले धर्मशाला में हुई रैली में भी भाजपा ने करोड़ों रुपये खर्च किया था। सरकारी अफसरशाही रैलियों के कार्य कर रही है। ऐसी परंपरा पर अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बताया जा रहा है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री बहुत करिश्माई व्यक्ति हैं। यह जयराम ठाकुर का करिश्मा ही है, जो उपचुनावों में 4 -0 की हार भाजपा को मिली। इससे बड़ा करिश्मा क्या होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments