मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती प्रकिया में उठाना पड़ेगा सीमैंट का कट्टा

0
110

शिमला।। लोक निर्माण विभाग में 5000 मल्टी टास्क वर्कर भर्ती प्रक्रिया के लिए अपनाए जाने वाले मापदंडों को तय कर दिया गया है। इसमें मजेदार बात यह है कि मल्टी टास्क वर्कर के लिए उम्मीदवार जब फिजिकल टैस्ट देगा, तो उसे इस दौरान सीमैंट का कट्टा यानी बैग उठाना होगा।

यानी पुरुष उम्मीदवार को 60 से 90 सैकेंड में 50 मीटर तक बिना विश्राम किए सीमैंट का कट्टा उठाना होगा। यदि वह 60 सैकेंड में कट्टा उठाकर दूरी तय करने में सफल रहा तो उसे पूरे नंबर दिए जाएंगे। इसके पश्चात 60 सैकेंड से 90 सैकेंड के दौरान कुल निर्धारित नंबर में से प्रति सैकेंड 0.06 के हिसाब से नंबर काटे जाएंगे। इसमें 90 सैकेंड से बाद उम्मीदवार को कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

इसी तरह महिला उम्मीदवार को भी सीमैंट का कट्टा उठाने के लिए 90 से 120 सैकेंड का समय दिया जाएगा। यदि महिला उम्मीदवार 90 सैकेंड तक 50 मीटर दूरी सीमैंट का कट्टा उठाकर तय करेगी तो उसे पूरे नम्बर दिए जाएंगे। 90 सैकेंड से 120 सैकेंड के दौरान दूरी तय करने पर प्रति सैकेंड 0.06 की दर से नम्बर काटे जाएंगे। 120 सैकेंड के बाद महिला उम्मीदवार को कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।

यानी फिजिकल टैस्ट 2 नंबर का होगा। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के 5, बीपीएल के 2 व एससी-एसटी श्रेणी का 1 नंबर होगा। विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इसी तरह महिला उम्मीदवार को भी सीमैंट का कट्टा उठाने के लिए 90 से 120 सैकेंड का समय दिया जाएगा। यदि महिला उम्मीदवार 90 सैकेंड तक 50 मीटर दूरी सीमैंट का कट्टा उठाकर तय करेगी तो उसे पूरे नम्बर दिए जाएंगे। 90 सैकेंड से 120 सैकेंड के दौरान दूरी तय करने पर प्रति सैकेंड 0.06 की दर से नम्बर काटे जाएंगे। 120 सैकेंड के बाद महिला उम्मीदवार को कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।

यानी फिजिकल टैस्ट 2 नंबर का होगा। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के 5, बीपीएल के 2 व एससी-एसटी श्रेणी का 1 नंबर होगा। विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here