Thursday, November 27, 2025
HomeNews | समाचारहिमाचलजोगिंदर नगर की नव्या बनना चाहती है डॉक्टर, 12वीं की मेरिट में...

जोगिंदर नगर की नव्या बनना चाहती है डॉक्टर, 12वीं की मेरिट में नौवां स्थान पाया

मंडी: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जोगिंदर नगर के न्यू क्रिसेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नव्या ने विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में नौवां स्थान हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

नव्या का सपना भविष्य में डॉक्टर बनने का है। नव्या ने कहा, “मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा कर सकूं और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार ला सकूं।”

बेटी की इस उपलब्धि पर नव्या की माता नीतू ठाकुर ने भावुक होते हुए कहा कि नव्या बचपन से ही अनुशासित और मेहनती रही है। उसने दिन-रात एक कर पढ़ाई की है। हमें उस पर गर्व है और हम उसकी आगे की पढ़ाई में हरसंभव सहयोग देंगे।”

नव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। नव्या ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। वह इन दिनों नीट की कोचिंग ले रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments