हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (NIT Hamirpur) की शगुन कटोच को अमेजन इंडिया में 45.50 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला है। शगुन बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। कंपनी में चयन के लिए करीब 12 सप्ताह तक ऑनलाइन इंटरव्यू हुए। जिसमें शगुन कटोच सफल रहीं।
शगुन कांगड़ा जिले के पालमपुर के गांव रजेहड़ की रहने वाली हैं। उनके पिता एसडीएम कार्यालय पालमपुर में सेवारत हैं, जबकि माता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहड़ा में बतौर शिक्षक सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने बारहवीं कक्षा की पढा़ई डीएवी स्कूल पालमपुर से की है। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी और कुलसचिव प्रो. विनोद कपूर ने शगुन को बधाई दी है।