शिमला: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला में आउटर सराज स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष पद की कमान पम्मी को सौंपी गई। वहीं, महेश ठाकुर, रिक्की ठाकुर व सुरेश को उपाध्यक्ष चुना गया।
प्रवीण ठाकुर को सोसायटी का महासचिव, जबकि निखिल ठाकुर, ऋषभ व अविनाश को संयुक्त सचिव चुना गया। इसके अलावा लवली को कोषाध्यक्ष, राकेश को मीडिया प्रभारी, शबनम ठाकुर, भावना ठाकुर व यनिका चौहान को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी चुना गया।
वहीं, बालकृष्ण ठाकुर, देशराज को खेल प्रभारी और विनय को गतिविधि प्रमुख बनाया गया।