हिमाचल: पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लीक हुआ था पेपर, अब रद्द हुई परीक्षा- SIT गठित

0
354

शिमला: आखिरकार पेपर लीक होने की पुष्टि होने के बाद हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द करनी ही पड़ी। सीएम जयराम ठाकुर ने खुद परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी है।

बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की यह लिखित परीक्षा 27 मार्च को आयोजित हुई थी। जिसे पेपर लीक होने के कारण अब रद्द कर दिया गया है। इसी महीने के अंत तक फिर से परीक्षा करवाई जाएगी।

शुक्रवार को सीएम ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि पेपर लीक होने के कारण पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक करने वाले आरोपी हरियाणा और दिल्ली से हैं। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीएम ने बताया कि पेपर लीक की जांच के लिए डीआईजी मधुसूदन की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी द्वारा मामले की जांच की जाएगी और तथ्य जुटाए जाएंगे। उसके बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

सीएम जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि पुलिस की भर्ती पारदर्शिता के साथ पूरी हो सके और किसी को अंगुली उठाने की गुंजाइश न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here