HRTC बस में छाता लेकर बैठी सवारियां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो

0
119

 

बारिश का दौर चल रहा है, छाता बेहद जरूरी है, ऐसे में एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) में भी छाता लेकर ही बैठना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर सुबह से ही एक फोटो वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में सवारियां बस के अंदर छाता खोलकर बैठी हुई नजर आ रही हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस बात का दावा किया गया है कि यह फोटो एचआरटीसी बस के भीतर से खींची गई है। ये फोटो सोशल मीडिया पर राजपूत पंकू ठाकुर ने शेयर की है। अपनी इस पोस्ट में राजपूत पंकू ठाकुर ने बताया है कि पंजोग रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस में कैसे सवारियां छाता लेकर बैठने को मजबूर हैं।

बता दें कि इस वायरल फोटो में एक वृद्ध महिला बस के भीतर छाता पकड़ कर बैठी हुई नजर आ रही है। महिला के बगल वाली सीट में भी एक शख्स छाता लेकर बैठा है। वहीं, महिला के पीछे वालो सीट पर बैठे एक शख्स ने भी छाता खोल रखा है। बस में बैठी महिला की बगल वाली सीट भी पानी से तर-बतर नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here