हिमाचल: बिना मास्क घूम रहे थे लोग, जब कोरोना टेस्ट किये तो सात निकले पॉजिटिव

0
91

ऊना: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी कई लोग मास्क लगाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। आज जब मास्क ना पहनने वाले कुछ लोगों के मौके पर ही कोरोना टेस्ट किए गए तो उनमें सेसात लोग पॉजिटिव पाए गए। मामला हिमाचल प्रदेश के उना जिला का है।

ऊना जिले के चिंतपूर्णी बस स्टैंड में बिना मास्क घूम रहे लोगों के मौके पर ही कोरोना टेस्ट किए गए। 55 लोगों के टेस्ट करने के बाद मौके पर ही उनकी रिपोर्ट भी दे दी गई। इनमें सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें चार श्रद्धालु और तीन स्थानीय लोग हैं। यह अभियान सिविल अस्पताल के डॉ. नवतेज सिंह और पुलिस चौकी डाडासीबा के इंचार्ज राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।

डॉ. नवतेज ने बताया कि डीसी के आदेशों के बाद सार्वजनिक स्थलों, बाजारों व मंदिर के नजदीक यह अभियान चलाया गया। कहा कि सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट होने के लिए कहा है।

उधर, डाडासीबा चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने कहा कि लोग लापरवाह बने हुए हैं। कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनका कोरोना टेस्ट करवाना बेहद जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here