हमीरपुर: नशे पर लगाम लगाने के अभियान पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जाते हैं, मगर यहां तो आधी रात को एसएचओ साहब खुद थाने में बैठकर जाम छलकाते पाए गए। मामला हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र का है। जहां आधी रात को थाने के एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी नशे में धुत्त पाए गए। तीनो को सस्पेंड कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को एसपी एसपी हमीरपुर डॉ आकृति शर्मा थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंची थी। इस दौरान एसएचओ योगराज चंदेल, एएसआई बेसरी राम और हेड कांस्टेबल सतिंद्र कुमार नशे की हालत में पाए गए। एसपी ने मौके पर ही तीनों का मेडिकल करवाया, जिसके बाद तीनों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
तीनों सस्पेंड पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर हमीरपुर हेडक्वार्टर फिक्स कर दिया गया है। एसपी डॉ आकृति शर्मा ने बताया की जल्द ही पुलिस थाना नादौन में नए एसएचओ की तैनाती की जाएगी।
आपको बता दें कि नादौन थाना पहले भी लगातार चर्चा में रहा है। इससे पहले भी यहां एक अन्य एसएचओ रिश्वत और एनडीपीएस केस में सस्पेंड हुए हैं।