सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की बेटी एम्स (AIIMS) में नर्सिंग ऑफिसर बनी है। बता दें कि सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत आते गांव शिवपुर की पूनम एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर चयनित हुई है।
बुधवार को एम्स कंबाइन नर्सिंग ऑफिसर पद की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाली पूनम कुमारी का चयन गत माह हिमाचल प्रदेश सेवा आयोग द्वारा ली गई स्टाफ नर्स की परीक्षा में भी हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूनम एम्स नर्सिंग ऑफिसर चयनित होने वाली अपने इलाके की पहली छात्रा है। परिजनों ने बताया कि पूनम वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी नर्सिंग कर रही है और इस सत्र में हुए उक्त परीक्षा के एंट्रेंस में वह प्रदेश में टॉपर रही।
प्राथमिक शिक्षक रहे पूनम के पिता रघुवीर सिंह तोमर का वर्ष 2011 में देहांत हो चुका है, जबकि उनकी मां कला देवी गृहणी है। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय है अपने दादा व शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि, वह एम्स में नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखेगी।