शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में रोहड़ू के ग्लोरी इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा धृति तेगटा ने प्रदेश भर में तीसरा स्थान तथा शिमला जिले में पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल की छात्रा धृति तेगटा की इस उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का माहौल है।
छात्रा की इस कामयाबी ने अपने स्कूल, शिक्षकों, माता-पिता तथा पूरे रोहड़ू क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा किया है। दसवीं के इस परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में तीसरा स्थान तथा जिला शिमला में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा धृति तेगटा ने कहा कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व माता-पिता को देती है। धृति तेगटा ने बताया कि वह एक एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहती है।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि धृति तेगटा दसवीं कक्षा की स्पोर्ट्स हैड के साथ-साथ स्टेट की बैस्ट एथलीट भी रह चुकी है। धृति तेगटा के पिता सरकारी स्कूल में कैमिस्ट्री के लैक्चरर हैं जबकि माता गृहिणी हैं। उन्होंने कहा कि बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है।