एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने मीडिया से एक ऑनलाइन एक्सक्लूसिव बातचीत की थी और उस बातचीत में एक किस्सा भी शेयर किया था। इस दौरान जुबिन नौटियाल ने कहा था कि जब वह बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए गाना रिकॉर्ड कर रहे थे तो सलमान खान ने उनसे कहा था की उड़ना मत जमीन में रहना। आखिर सलमान खान ने ऐसा क्यों कहा और इसके पीछे की वजह क्या थी? आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे।
सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि जब मैं पहली बार अपना पहला गाना ‘जिंदगी कुछ तो बता’ गाना करने गया तो बहुत डरा हुआ था क्योंकि तब मुझे पता चला की ये सलमान खान का प्रोजेक्ट है।।
जुबिन नौटियाल ने कहा की मैं सलमान खान का बहुत बड़ा फैन हूँ और प्रीतमदा का मैं पहला गाना कर रहा था। उन्होंने कहा कि रोमांटिक गाना और दुःख भरा गाना आसान है, लेकिन जब ज़िन्दगी से बात करे हो तो उसमें गहराई चाहिए। उस समय मेरी उम्र 23 साल थी तो उस समय वो गाना मेरे लिए बहुत ज्यादा चैलेंजिंग था। 6 से 9 दिन तक मैंने वो गाना डब किया गया और उस गाने को बार बार जाकर के और वो गाना डब तब हुआ जब मैं पूरी तरह से हिम्मत हार चुका था।
मैंने कहा कि अब छोड़ो शायद ये गाना मेरे लिए नहीं बना है तो उसके बाद आखरी बार मैंने गाना डब करने गया तो उस दिन सुबह जो गाना डब करा करीब 20 मिनट में डब हुआ होगा। वो ही गाना अब आप लोग सुनते है और एन्जॉय करते है। उस गाने में सबसे खास बात ये है कि इस गाने को नीलेश मिश्रा जी ने ये गाना लिखा है जोकि मेरे लिए बहुत महत्व रखता है। ‘ज़िन्दगी कुछ तो बता’ ये गाना मेरे लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है, क्योंकि इसके बाद से मेरा नाम हुआ लोग जानने लगे।
फिर जब जुबिन से पूछा गया कि सलमान खान की तरफ से कोई सलाह आयी थी तो उन्होंने जवाब में कहा कि बस उनकी यही सलाह आयी थी कि तुमने बहुत ही अच्छा गाया है और तम्हारा फ्यूचर आगे बहुत अच्छा होगा। इस इंडस्ट्री में बस ऐसे ही गाते रहो। उन्होंने कहा था कि जमीन से जुड़े रहना, ज्यादा उड़ना मत, क्योंकि ये इंडस्ट्री उड़ा देती है। तुम अभी नए नए आये हो। लम्बे हो, अच्छे हो, ख्याल रखना।
जुबिन नौटियाल ने कहा की ये बात ऐसी थी कि मैं आज तक ये बात भूला नहीं। आज भी ये सारी बातें याद है और याद भी क्यों ना हो। मेरे पसंदीदा सलमान खान ने जो ये कहा था और ये सलाह दी थी।