शिमला: राजधानी के समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर में भूस्खलन के कारण मारे गए लोगों के शवों का मिलना जारी है। शवों को खोजने के लिए चलाए अभियान के चौथे रोज विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं यूआईटी के पूर्व निदेशक प्रो. पीएल शर्मा का शव मिला। सुबह साढ़े छह बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तथा पुलिस के जवानों को मंदिर से करीब पांच सौ मीटर दूर नाले में मिट्टी के नीचे यह शव मिला।
इनकी पत्नी का शव पहले मिल चुका है और बेटा अभी लापता है। शव की पहचान उनके साले सुभाष ने हाथ में पहनी अंगूठी से की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया। मृतकों की संख्या अब 14 पहुंच गई है। बारह बजे पुलिस अधीक्षक संजय गांधी मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से परिजनों द्वारा पुलिस को दी सूचना के अनुसार 21 स्थानीय लोग लापता हैं।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर नफीस खान ने बताया कि रोज सुबह साढ़े छह बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू होता है, बुधवार को रात नौ बजे तक अभियान चलाया गया। साढ़े पांच बजे पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने भी मौके का जायजा लिया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि लापता लोगों को खोजने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्च अभियान का स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल भी जायजा लेते रहे। इसके साथ जो लोग लापता हैं उनके परिजन भी मौके पर पूरा दिन डटे रहे।
मंदिर में पूजा करने गया था परिवार
शिव बावड़ी हादसे का शिकार हुए विवि के वरिष्ठ प्रो. पीएल शर्मा और उनकी पत्नी का शव मिल चुका है। पीएल शर्मा का शव वीरवार को मिला जबकि उनकी धर्मपत्नी रेखा शर्मा का शव पहले ही मिल चुका है। घटना के दिन मंदिर में पूजा करने गए पीएल शर्मा के बेटे ईश शर्मा अभी लापता हैं उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।