मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह के समीप हाईवे पर चलती कार में अचानक आग भड़क गई। गनीमत रही कि कार चालक ने आग लगते ही बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही पंडोह अग्निशमन जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 4:00 बजे कार चालक संजीव कुमार पुत्र टेकचंद गांव नैनी डाकघर मुंडखर भोरंज पंडोह के खोती नाला के समीप नेशनल हाईवे पर कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहा था। अचानक कार में आग लग गई। चालक ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली।
हादसे के दौरान आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पंडोह थाना व अग्निशमन केंद्र पंडोह को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है।