कांगड़ा: पब्लिक के बीच आईपीएल (IPL) का क्या क्रेज़ है, यह बताने की आवश्यकता नहीं है। आईपीएल शुरू होते ही एक और चीज़ का क्रेज़ शुरू होता है, वो है Dream 11 जैसी फैंटेसी गेम्स वाली ऐप्स पर टीम बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये जीतने का। कुछ तो लोग इन ऐप्स पर टीम बनाकर लाखों-करोड़ रुपये जीत भी रहे हैं, बाकियों के हाथ सिर्फ मायूसी ही लग रही है।
(नोट: इस खबर के माध्यम से हिमाचल वॉइस न्यूज़ किसी भी फैंटेसी लीग को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।)
ताज़ा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला का है। जहां एक व्यक्ति फैंटेसी गेम ऐप ड्रीम 11 (Dream 11) पर टीम बनाकर रातों-रात लखपति बन गया है। कांगड़ा के तहत आते मुमता के सुनील कुमार ने Dream 11 पर टीम बनाकर कुल 16 लाख 28 हजार रुपए जीतें हैं।
RCB और DC के मैच के दौरान Dream 11 पर बनाई थी 5 टीमें
सुनील ने शनिवार को RCB और DC के बीच खेले गए मैच में ड्रीम 11 पर कुल 5 टीमें लगाकर 375 रुपए का कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया था। इनमें से सुनील की पांचों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सुनील को रातों रात लखपति बना दिया। इन चारों टीमों की मदद से सुनील ने कुल 16 लाख 28 हजार रुपए की राशि जीती है।
अलग-अलग टीमों से कितना मिला
सुनील द्वारा लगाई गई पहली टीम ने इस कॉन्टेस्ट में पहला स्थान हासिल किया, जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपए मिले। इसके अलावा सुनील की दूसरी और तीसरे टीम 45वें और 48वें स्थान पर आई, जिसके लिए सुनील कुमार को 2500-2250 रुपए प्राप्त हुए। इसके अलावा सुनील द्वारा लगाईं गई चौथी टीम ने 11298वां स्थान हासिल किया, जिसके लिए उन्हें 345 रुपए मिले।
कुल 16 लाख 28 हजार जीते
इस तरह से कुल मिलाकर सुनील ने 16 लाख 28 हजार रुपए की इनामी राशि जीती है। इस सब के अलावा सुनील ने 49 रुपए वाला भी एक कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया था, जिसमें उसने 50 हजार रुपए जीते हैं। Dream 11 पर लाखों की राशि जीतने के बाद सुनील और उसके परिवार वाले काफी खुश हैं।
(नोट: इस खबर के माध्यम से हिमाचल वॉइस न्यूज़ किसी भी फैंटेसी लीग को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।)