Tuesday, March 28, 2023
Homeहिमाचलहमीरपुरहिमाचल: TGT नॉन मेडिकल का परिणाम घोषित

हिमाचल: TGT नॉन मेडिकल का परिणाम घोषित

 

हमीरपुर: टीजीटी नॉन मेडिकल भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ है। अभ्यर्थी लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे, अब जाकर इंतज़ार की घड़ियां खत्म हुई है।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड-794 के 144 पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

बता दें कि 144 पदों में से 143 के लिए अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि एससी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के कोटे से पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण एक पद खाली रह गया है।

इस बारे जानकारी देते हुए आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इन पदों के लिए आयोग को 9156 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 8744 पात्र पाए गए। 30 नवंबर 2020 को ली गई लिखित परीक्षा में 6636 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 476 अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा 30 जून से सात जुलाई 2021 को आयोजित की गई। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments