हिमाचल: युवा प्रधान का काबिले-तारीफ काम, BPL में नहीं चलेगा अयोग्य परिवार

0
52

कांगड़ा: अक्सर अयोग्य परिवारों के बीपीएल सूची में चयनित होने की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। कई जगह प्रशासन के अधिकारी ऐसे मामलों को नजरअंदाज कर देते हैं, तो कहीं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की मिलीभगत देखने को मिलती है। लेकिन कांगड़ा जिला के देहरा ब्लॉक के अंतर्गत आती एक पंचायत के युवा प्रधान ने कुछ ऐसा हौसला दिखाया जो कई पंचायत प्रधान नहीं दिखा पाते हैं।

कांगड़ा जिला के देहरा ब्लॉक के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत सलिहार के 24 वर्षीय युवा प्रधान लवनीश नाथ ने लगभग 50 से ज़्यादा परिवारों का नाम बीपीएल सूची और पीडीएस एनएफएसए से काटा, जिनके पास गाड़ियां व शहरी प्रकार की कोठियां थी। जिन अयोग्य परिवारों का चयन बीपीएल सूची में किया गया था, उनका नाम भी बीपीएल सूची से काटा गया।

जो काम युवा प्रधान लवनीश नाथ ने करके दिखाया, शायद ही ऐसा हौसला आजतक किसी पंचायत ने दिखाया हो। हिमाचल वॉइस से बात करते हुए लवनीश ने बताया कि यदि कोई ऐसा परिवार जो बीपीएल सूची के योग्य नहीं है और गलती से सूची में रह गया है, तो उसकी जल्दी ही समीक्षा की जाएगी और उनका नाम भी बीपीएल सूची से काटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here