शिमला: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक की तारीख एक बार फिर बदल गई है। अब यह बैठक 20 दिसंबर को सुबह साढे़ 10 बजे राज्य सचिवालय में होगी। नए वेतनमान को देने और इसके एरियर का एजेंडा तय न होने के अलावा सीएम जयराम ठाकुर की अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के कारण यह बैठक आगे टल गई है।
पहले 11, फिर 16, उसके बाद 18 और अब यह बैठक 20 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इस तरह से यह तिथि चौथी बार निर्धारित की गई है। कर्मचारियों की जेसीसी बैठक के बाद राज्य मंत्रिमंडल की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। इसमें एक जनवरी 2022 से दिए जा रहे छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार नए वेतनमान के कैबिनेट मैमो पर चर्चा होनी है।
इस मैमो को तैयार करने के लिए वित्त विभाग इन दिनों दिन-रात मेहनत कर रहा है। कमजोर वित्तीय स्थिति के बीच सरकारी कर्मचारियों को एक जनवरी 2016 से नए वेतनमान, इससे संबंधित भत्तों और एरियर को दिया जाना है। इसके लिए वित्त विभाग अपना एजेंडा कैबिनेट की बैठक में लेकर जाएगा। इस पर औपचारिक निर्णय होंगे।