आसमान में दिखे ‘स्पेसएक्स’ के दर्जनों स्टारलिंक उपग्रह

0
63

हिमाचल वॉइस डेस्क: शुक्रवार रात आसमान में ट्रेन जैसी लम्बी रोशनी की कतार देख कई लोग हैरान रह गए। हिमाचल और पंजाब के कई इलाकों में यह रोशनी की लंबी कतार सी नजर आई। इसकी फोटो और सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल होने लगी। इन वायरल फोटो और वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

इसके साथ ही इन वायरल फोटोज के साथ लोग अपने-अपने दावे भी कर रहे हैं। कुछ लोग इस चमत्कार तो कुछ यूएफओ बता रहे हैं। हिमाचल के कई न्यूज़ पोर्टल्स भी इसे आधी अधूरी जानकारी के साथ इसे शेयर किया है।

कोई चमत्कार नहीं थी यह रोशनी

बता दें कि हिमाचल और पंजाब के कई इलाकों में जो रोशनी की कतार सी नजर आई, वह स्पेसएक्स के दर्जनों स्टारलिंक उपग्रह थे। इन उपग्रहों के माध्यम से एलन मस्क की कंपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट देगी।

हालांकि, भारत ने फिलहाल इस कंपनी की सेवाओं पर रोक लगाई हुई है मगर निकट भविष्य में शायद यह रोक हट जाए और सुदूर इलाकों में भी लोग सीधे उपग्रह से हाई स्पीड इंटरनेट हासिल कर पाएंगे। ठीक डीटीएच वाली छतरी की तरह। वायर का झंझट ही खत्म।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here