Wednesday, April 30, 2025
Homeहिमाचलसिरमौरहिमाचल: बैल चराने जंगल गया था युवक, नहीं लौटा घर, कहीं दिखें...

हिमाचल: बैल चराने जंगल गया था युवक, नहीं लौटा घर, कहीं दिखें तो इस नंबर पर करें सूचित

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला का एक युवक बीते कल से लापता है। परिजनों ने पुलिस में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। युवक का नाम अनूप ठाकुर है और सिरमौर जिले के नाहन उपमंडल स्थित हरिपुरधार के तहत पड़ते गांव गेहल का रहने वाला बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते कल अनूप ठाकुर बैल चराने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था। इस दौरान देर शाम भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले, परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।

इस दौरान शाम को उनका बैल खुद ही घर आ गया, लेकिन अनूप नहीं लौटा। जब कहीं कोई कुछ पता नहीं लगा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई।

इसके साथ ही लापता युवक के घरवालों ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है। यदि आपको कहीं पर भी युवका का कोई भी पता चलता है तो आप 8894220147, 9129224925, 9805299182 इन नंबरों पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

इसके साथ ही आपसे अपील है कि इस खबर को जितना हो सके उतना शेयर करें। आपका एक शेयर एक घर के चिराग को ढूंढने में मदद कर सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments