हिमाचल: सात जिलों में अचानक बाढ़ आने का खतरा, विभाग ने जारी किया बुलेटिन

0
70

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के लिए राष्ट्रीय फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन जारी किया गया है। इसके तहत मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बाढ़ आने का खतरा जताया है।

प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान बाढ़ आने का खतरा जताया गया है। हालांकि, इसको लेकर किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं है।

राज्य आपदा संचालन केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह तक प्रदेश में भारी बारिश, जगह-जगह भूस्खलन व बादल फटने से 336 सड़कें यातायात के लिए ठप थीं। इसके अलावा 1525 बिजली ट्रांसफार्मर  और 132 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं।

सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जिले में 122, चंबा जिले में 97, कुल्लू 50,  शिमला 38 और सोलन जिले में 23 सड़कें ठप हैं। तीनों एनएच मंडी पठानकोट, मंडी कुल्लू और मंडी जालंधर वाया धर्मपुर बंद हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here