शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान पर वह भाजपा सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर विशाल रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश सरकार इस रैली के सफल आयोजन में जुटी है। भाजपा रैली में लगभग एक लाख लोगों के जुटने का दावा कर रही है।
हालांकि प्रधानमंत्री की रैली में मौसम खलल डाल सकता है। दरअसल, मौसम विभाग ने 27 व 28 दिसंबर को भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार मोदी की जनसभा के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मंडी जिला में व्यापक बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को मैदानी , निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। 28 दिसम्बर को पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने भाजपा सरकार को सकते में डाल दिया है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।