Saturday, March 25, 2023
HomeNews | समाचारहिमाचलनशीले कैप्सूल की एक बड़ी खेप के साथ कार सवार तीन लोग...

नशीले कैप्सूल की एक बड़ी खेप के साथ कार सवार तीन लोग गिरफ्तार

सिरमौर:

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशीले कैप्सूल की एक बड़ी खेप के साथ कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम जिसमें एचसी राम कुमार, सीटी जसविन्द्र सिंह, सिटी उमेश कुमार व सिटी सुहेब अहमद शामिल थे। बहराल बैरियर पर यमुनानगर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान एक सफेद रंग की ऑल्टो कार यमुनानगर की तरफ से आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। जिसमें चालक समेत 3 लोग सवार थे। वहीं, पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो वह घबरा गए।

संदेह के आधार पर टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे से एक गुलाबी व एक सफेद रंग का पॉलीथिन बैग मिला जिनके अन्दर चैक करने पर करीब एक हजार से ज्यादा नशीले कैप्सूल मिले।

आपको बता दें कि सभी कैप्सूलों का पॉलीथिन सहित कुल वजन 830 ग्राम पाया गया। लिहाजा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 22, 29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments