अंकित कुमार, मंडी। मंडी जिला के एक सरकारी स्कूल ने एक अनूठी पहल की है। इस स्कूल के शिक्षक भी अब विद्यार्थियों की तरह वर्दी में दिखेंगे। स्कूल के सभी शिक्षक सप्ताह में दो दिन वर्दी में स्कूल आएंगे। इसके लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है।
बता दें कि मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत आते राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतडा ने यह अनूठी पहल की है। स्कूल में सभी शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। सभी शिक्षक सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को इसी ड्रेस कोड में स्कूल पहुंचेंगे। शनिवार को पहली बार स्कूल के सभी शिक्षक वर्दी में नज़र आये।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी शिक्षक ड्रेस कोड में स्कूल पहुंचेंगे इस बात का निर्णय स्कूल में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से किया गया था। इसके लिए सप्ताह में 2 दिन बुधवार और शनिवार निर्धारित किया गया है।
यह है ड्रेस कोड
ड्रेस कोड में पुरुष वर्ग के लिए ब्लैक पैंट, स्काई ब्लू शर्ट, मैरून टाई वहीं महिला अध्यापकों के लिए सीग्रीन साड़ी निर्धारित की गई है। क्षेत्र के लोगों और इस स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा इस निर्णय की खूब प्रशंसा की जा रही है।