कंगना रणौत से विक्रमादित्य सिंह का सवाल- संघ परिवार से संबंधित व्यक्ति का नाम बताएं जिन्होंने….

0
57

शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का आजादी को लेकर दिया गया बयान लगातार सुर्खियों में है। इस बयान के बाद लोग तरह-तरह प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कंगना के इस बयान पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज से एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘कंगना जी “मात्र एक” संघ परिवार से संबंधित व्यक्ति का नाम बता दें जिन्होंने आजादी में अपनी जान की कुर्बानी दी थी।’

बता दें कि कंगना ने पद्मश्री मिलने के बाद एक टीवी शो के दौरान कहा था कि 1947 में भीख मिली थी, आजादी तो 2014 में मिली है। कंगना के इस बयान के बाद कंगना से पद्मश्री सम्मान वापस लिए जाने की मांग भी उठ रही है।

सभी जगह कंगना के बयान की निंदा हो रही है। कजई जगह लोग विरोध जता रहे हैं। देश के कई हिस्सों में लोगों ने कंगना रणौत का पुतला फूंका तो कई जगहों पर कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here