हिमाचल: मौसम बिगड़ा, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में चला बर्फीला तूफान

लाहौल-स्पीति: मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई भागों में मौसम बिगड़ना शुरू हो गया है। बर्फबारी के बाद ब्लैक आइसिंग के साथ अब बर्फीला तूफान अटल टनल से गुजरने वाले वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। करीब 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली बर्फानी हवाएं सैलानियों के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों के लिए चुनौती बन गई है।

गुरुवार शाम को अटल टनल रोहतांग नार्थ पोर्टल के समीप के पर्यटक वाहन बर्फीली तूफान के चपेट में आ गए। हालांकि, पुलिस की मदद से सभी पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाल कर मनाली पहुंचाया गया।

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि दोपहर बाद अटल टनल होकर गुजरने वाले वाहनों को नार्थ पोर्टल के समीप बर्फीले तूफान से सामना करना पड़ा। तूफान की गति इतनी तेज थी कि कई वाहन चलते-चलते हिलने लगे। बर्फीले तूफान के कारण दृश्यता भी कम हो गई थी। लेकिन पुलिस जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी सैलानियों को सुरक्षित अटल टनल पार कर मनाली तक रवाना किया है।

https://himachalvoice.in/news/himachal/weather-will-deteriorate-again-in-himachal-rain-and-snowfall-for-three-days/


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *