शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार से एक बार फिर मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। 26 और 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार और शनिवार को मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में यह खराब मौसम पीएम नरेंद्र मोदी की मंडी रैली में खलल डाल सकता है।

बता दें कि 25 दिसंबर को राजधानी शिमला में व्हाइट क्रिसमस के आसार कम हैं। मनाली में बर्फबारी की संभावना है। वहीं, बात करें तो गुरुवार को लाहौल-स्पीति जिले में 32 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रहीं। साथ ही सात पेयजल परियोजनाएं भी बंद रहीं।